लालटेन की धीमी रोशनी में अब नही होगा अपराध, मोतिहारी में बोले सीएम योगी

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. नेता ताबड़तोड़ रैलियां और अपने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्वी चंपारण के जिले मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘बिहार के लोगों ने यह तय कर लिया है कि लालटेन की धीमी रोशनी में अब कोई भी अपराध नहीं कर पाएगा.’ बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.

हमने यूपी में बुलडोजर खड़ा किया है

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ किए गए एक्शन का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे ही अपराधियों के लिए हम लोगों ने यूपी में बुलडोजर खड़ा कर के रखा है. ये जो बुलडोजर यूपी के माफिया की छाती पर चलता है धड़धड़ा के उसकी हड्डी और पसली एक हो जाती है. मोदी जी ने कहा है ना कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़कर रख दी जाएगी, यानी मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद और माओवादियों का जहन्नुम में टिकट पक्का.

देश की सुरक्षा मे सेंध लगने वालों का कटेगा टिकट

सीएम योगी ने कहा कि आज भारत मजबूर नहीं, मजबूत है. जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, वह अब यमराज की टिकट लेकर जाएगा. मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ने का संकल्प लिया गया है और उनका जहन्नुम जाने का टिकट अब पक्का हो चुका है.

उन्होने कहा कि मफियाओं के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसी सभी धाराओं में 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अगर ऐसे अपराधी उत्तर प्रदेश में होते, तो जेल से बाहर नहीं निकल पाते. उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं का कोई धर्म, जाति या बिरादरी नहीं होती. ये किसी के सगे नहीं होते. अपराध ही इनका पेशा है. समाज को ऐसे लोगों से बचना होगा.

विकास की तरफ प्रदेश

सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या में अब महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट, निषादराज के नाम पर यात्री विश्रामालय और माता शबरी रसोई स्थापित की गई है. वहीं, राम मंदिर परिसर में जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भारत की कृतज्ञता का प्रतीक हैं. जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना, तो सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी एनडीए सरकार बना रही है. अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाला राम जानकी मार्ग 6155 करोड़ रुपए से स्वीकृत हो चुका है और काम शुरू हो गया है. अब गोरखपुर से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे भी मोतिहारी होते हुए जाएगा, जो आर्थिक कॉरिडोर का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा और भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *