Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का सियासी रोमांच अपने चरम पर है. 6 नवंबर यानी की कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इन सबके बीच एक पुराना सवाल फिर गूंज रहा है कि क्या बिहार की राजनीति बाहुबली प्रभाव से कभी मुक्त हो पाएगी? राजनीति और बाहुबली नेताओं का रिश्ता बिहार राज्य में पुराना है. हर चुनाव में कुछ ऐसे नाम सामने आते हैं, जो अपने ताकत, असर और विवादों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार भी तस्वीर कुछ अलग नहीं है, करीब 22 बाहुबली या उनके परिजन विभिन्न दलों से मैदान में हैं. पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें मोकामा, रघुनाथपुर, एकमा, मंझी, तरैया, बनियापुर और ब्रह्मपुर में बाहुबली परिवारों की सियासी पकड़ अब भी मजबूत दिख रही है.
पहले चरण में इन जिलों में मतदान
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा. यह जिले हैं- मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर. इन 121 सीटों पर कुल 2496 नामांकन दाखिल हुए थे. जांच के क्रम में 1939 को वैध पाया गया. उनमें से 70 प्रत्याशियों ने नामांकन बाद में वापस ले लिया. इसके बाद, कई सेट में नामांकन की छंटनी करते हरेक प्रत्याशी के एक नामांकन को लिया गया तो प्रत्याशियों की कुल वास्तविक संख्या 1314 रह गई. इनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान होगा.
मतदान प्रक्रिया की कड़ी निगरानी
115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. छह विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक ही वोटिंग होगी.
निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. पहली बार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया की कड़ी निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हिंसा की किसी भी घटना से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं. पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की शुरू हो गई है मतगणना, जानें कब घोषित होंगे परिणाम