Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच दारोगा की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. बेलगाम अपराधियों ने राज्य के सिवान जिले में इस घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सिवान जिले में एक सब-इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या कर दी है. हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे. बताया जा रहा है कि ASI अनिरुद्ध छठ महापर्व को लेकर दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे. उनके साथ उनका परिवार भी गया था. परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे. इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नवका टोला के अरहर के खेत में उनकी लाश मिली.
जांच में जुटी पुलिस
बिहार पुलिस में तैनात एएसआई की हत्या की सूचना पर सीवान एसपी मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए, उन्होंने जांच के लिए पुलिस की एक खास टीम बनाई है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण क्या है. वहीं, एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी गई है.
इसे भी पढ़ें:-अब स्कूलों में गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’ का संपूर्ण गायन, 150 साल होने पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान