दाऊद का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, गोवा मे पकड़ा गया ड्रग्स माफिया

Goa: गोवा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है. दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. दानिश चिकना का असली नाम दानिश मर्चेंट है लेकिन वह अपने उपनाम से ही चर्चित है. आरोप है कि दानिश भारत में ड्रग्स सिंडिकेट चलाता है. सूत्रों के मुताबिक, दानिश को अब मुंबई लाया जाएगा, जहां उससे पूरे ड्रग्स रैकेट और नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी.

गोवा से हुई दाऊद के गुर्गे की धरपकड़

लंबे समय से फरार चल रहे दाऊद इब्राहिम के इस करीबी गुर्गे को NCB मुंबई की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत गोवा से गिरफ्तार किया है. दानिश चिकना लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था. इस बार वह गोवा में छिपा हुआ था, जहां NCB की टीम ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उसे धर दबोचा. दानिश, जो दाऊद इब्राहिम के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है, दाऊद के साथ अपने मजबूत संबंधों के कारण इस सिंडिकेट में एक मजबूत कड़ी माना जाता है. पुलिस अब उसे गोवा से मुंबई लेकर आएगी, जहां उससे पूरे ड्रग्स कारोबार के नेक्सस के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी

कई बार पकड़ा जा चुका है दानिश मर्चेंट

बता दें कि दानिश पर भारत में सक्रिय एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट को संचालित करने का आरोप है. यह गिरफ्तारी एनसीबी मुंबई की टीम ने की है, जो लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी. दानिश चिकना का नाम पहले भी कई बार ड्रग्स से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है. दिसंबर 2024 में भी उसे एनसीबी ने मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि दानिश, मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद इब्राहिम के ड्रग नेटवर्क को मैनेज करता था.

एनसीबी की बड़ी सफलता

गोवा में की गई यह गिरफ्तारी एनसीबी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. एजेंसी अब यह जांच कर रही है कि दानिश के जरिए कौन-कौन से बड़े अंडरवर्ल्ड नेटवर्क भारत में सक्रिय हैं और किन विदेशी तस्करों से उसकी कड़ी जुड़ी हुई है.एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, “दानिश चिकना लंबे समय से फरार था और गोवा में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी से ड्रग्स सिंडिकेट के कई और तार खुलने की संभावना है.”

इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, जिप्सी में खड़े होकर परेड का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *