तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’, दिल्ली-यूपी और बिहार में दिखेगा इसका असर

Delhi: उत्तर भारत में मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं. दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम विकसित हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह अगले 48 घंटे में यह गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का रूप ले सकता है. यह तूफान आज शाम आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिमी-दिशा में आगे बढ़ते हुए इसके एक गंभीर चक्रवात का रूप लेने की संभावना है. इस तूफान की अधिकतम निरंतर गति 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों में मौसम में परिवर्तन होने वाला है. 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम या रात को हल्की बूंदा बांदी या फुहारें पड़ सकती हैं, जबकि 29 अक्टूबर को मौसम आंशिक रूप से साफ रहेगा.

यूपी का मौसम

यूपी में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. आईएमडी ने 27 अक्टूबर से अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं  बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. साथ ही दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय धुंध छाने की भी संभावना है. 

28 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. दोनों ही हिस्सों में देर रात और सुबह के समय धुंध छाने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, और जालौन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी बारिश की संभावना जताई गई है. 

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बंगाल की खाड़ी के चक्रवात का असर बिहार तक पहुंचेगा. IMD के मुताबिक 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जिलों (गया, भागलपुर, पटना, मुज़फ्फरपुर) में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

पहाड़ों पर भी होगी बारिश

IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानि कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड को भी प्रभावित करेगा. उत्तराखंड में 27-29 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, अल्लूरी ऐथाराम राजू, अनकपल्ली, विशाखापत्तनम, काकीनाडा, पूर्वी गोदावरी, एलुरु, कोनासीमा, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा और बापटला जिलों के लिए मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तटीय आंध्र के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-छठ महापर्व का आज पहला अर्घ्य, यहां जानिए संध्या अर्घ्य की सही टाइमिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *