AIIMS में इतने पदों पर भर्ती जारी, सैलरी 67 हजार, ऐसे करें आवेदन

Education: यदि आप भी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 150 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का एलान कर चुका है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस जारी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इस भर्ती के जरिए एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट के कुल 153 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्र सीमा की बात की जाए तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.एप्लीकेशन फॉर्म aiimsbathinda.edu.in पर जारी किया जाएगा.

सिलेक्शन प्रोसेस
  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
सैलरी

सैलरी की बात की जाए तो नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 67,700 रुपये सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये तय किया गया है. जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 590 रुपये है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाएं.
  • आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें.
  • फॉर्म सब्मिट हो जाएगा. इसका प्रिंट निकालकर रखें.

इसे भी पढ़ें:-UP के इन 5 जिलों में पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण, हवा में घुला जहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *