Police Memorial Day: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस शहीद पर पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने इन वीर बहादुर सैनिकों के निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की, जो आज भी देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है.
एलजी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘पुलिस स्मृति दिवस पर, हम सभी पुलिस शहीदों की स्मृति में अपना सिर झुकाते हैं और उन बहादुर पुलिस कर्मियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हैं, जो राष्ट्र की अखंडता और उसके नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं’’
इसे भी पढें:- Delhi: दीपावली की आतिशबाजी के बाद दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई हिस्सों में AQI 400 के पार