Job 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नई भर्ती आ गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जमादार ग्रेड-II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 17 अक्टूबर से इसके लिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन करने का लिंक भी खोल दिया है. जो फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 को बंद हो जाएगा. ऐसे में इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार ना करें.
आवेदन की योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही कंप्यूटर में O-लेवल या कोई अन्य हाई लेवल सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. COPA, कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और सीना 81 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना जरूरी है. महिलाओं के लिए हाइट 152 सेमी और वजन कम से कम 47.5 किग्रा निर्धारित किया गया है.
सैलरी
जमादार ग्रेड-II को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-05 के तहत सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सरकारी आवास, वाहन, मेडिकल और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार को इन सभी चरणों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और कीमलेयर श्रेणी के OBC/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये, राजस्थान के नॉन-कीमलेयर OBC/अति पिछड़ा वर्ग, EWS, SC/ST आवेदकों को 400 रुपये, और सभी दिव्यांगजन आवेदकों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें कुल 100 सवाल (100 अंक) होंगे.
गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी.
प्रश्नों में सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, दैनिक विज्ञान, गणित, और राजस्थान राज्य से जुड़े समसामयिक मामलों के उच्च माध्यमिक स्तर के सवाल शामिल होंगे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप rssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगिन करें.
अब Jamadar Grade-2 भर्ती नोटिफिकेशन खोलें और ऑनलाइन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज (शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
अंत में फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
इसे भी पढ़ें:-कावेरी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची