सीएम मोहन यादव ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, विकास कार्यों की दी सौगात

MP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अक्टूबर को भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित 5वें राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान एवं कार्यशाला ‘स्वच्छता समग्र समारोह’ के मुख्य अतिथि बने. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के नगरीय निकायों को कुल 7,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी और सफाईकर्मियों सम्मान किया.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली शपथ ग्रहण के बाद लाल किले से स्वच्छता पर जोर दिया. तब से अब तक देश में स्वच्छता का माहौल पूरी तरह बदल चुका है. उन्होंने इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित अन्य शहरों की स्वच्छता उपलब्धियों को भी सराहा.

प्रदेश को मिल रही सौगातें

गौरतलब है कि स्वच्छता में मंडला, टीकमगढ़ जैसे 6 छोटे जिलों ने भी स्थान बनाया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हम आने वाले समय में शहरों से लिगेसी वेस्ट को खत्म करेंगे. आज स्वच्छता की विभिन्न कैटेगरी में 64 पुरस्कार प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश को दीपावली से पहले ही साढ़े 22 हजार करोड़ की सौगात मिल रही है. आज 10 हजार करोड़ की नामामि नर्मदे योजना प्रारंभ कर रहे हैं. अमृत-2 योजना के अंतर्गत 7 हजार करोड़ की सौगात मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना की भी शुरुआत हो रही है. यह 5000 करोड़ लागत की है. आगामी 3 वर्षों में लगभग 20 हजार करोड़ की योजनाएं मूर्तरूप लेंगी.

नदी-तालाबों की भी सफाई जरूरी

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि हमें आसपास स्वच्छता के साथ मानसिक स्वच्छता को भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. कचरा संग्रहण करते हुए शहरों को सुंदर बनाया जा रहा है. इंदौर को लगातार स्वच्छता के मामले में पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि स्वच्छता में प्रदेश को अव्वल बनाएंगे. इंदौर, भोपाल की तरह प्रदेश के अन्य शहरों को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे. हमें अपने आसपास के नदी, तालाबों को भी साफ बनाना है.

वर्षों से जमा कचरा हटाने की पहल

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि प्रदेश के लगभग 40 नगरीय निकायों में वर्षों से जमा कचरे को हटाने का संकल्प लिया है. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण बढ़ाया जाएगा और स्वच्छता को निरंतर प्राथमिकता दी जाएगी.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता में स्थापित मानक आगे भी बनाए रखे जाएंगे और शहरों को सुंदर, स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए व्यापक पहल जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:-दिवाली से पहले दिल्ली की बिगड़ी वायु गुणवत्ता, GRAP का पहला चरण लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *