Bihar Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे बिहार में एनडीए के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके साथ ही वह ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे और बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी देंगे. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
इसके साथ कार्यकर्ता अपने सुझाव पीएम मोदी के साथ नमो ऐप के जरिए साझा कर सकते हैं. सुझाव देने वाले कुछ कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी से नमो ऐप के माध्यम से संवाद करने का सीधा मौका भी मिल सकता है.
हमेशा नई प्रेरणा देता है कार्यकर्ताओं से संवाद
पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिहार में भाजपा-एनडीए की विजय के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं. ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है. 15 अक्टूबर को मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा. ”
उन्होंने आगे लिखा कि ”मेरा आग्रह है, आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें. चुने गए कुछ कार्यकर्ताओं से उनके सुझावों पर मैं सीधे उनके साथ चर्चा भी करूंगा. ”
एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. एनडीए और इंडी गठबंधन चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसके साथ ही दोनों ही गठबंधन प्रदेश में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा वे जनता को लुभाने के लिए कई बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही गठबंधन में सीट बंटवारों को लेकर घमासान मचा हुआ है.
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा. वहीं दूसरे फेज में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढें:- देव दीपावली पर गोबर के दीयों से जगमगाएगी काशी, महिला सशक्तीकरण की बनेगी मिसाल