Indian railway: त्योहारों के सीजन में ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. हर साल रेलवे दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाता है. वहीं, इस साल भी दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए यूपी में 64 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है.
यूपी 64 ट्रेनों का होगा संचालन
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे लंबी दूरी और कम दूरी वाले स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था करेगा. कम दूरी वाले यात्रियों के लिए सुलतानपुर-वाराणसी, लखनऊ-कानपुर मेमू चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इससे अनारक्षित श्रेणी के यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसी तरह मुंबई के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. रेलवे मंडल प्रशासन ने लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयाग, वाराणसी, जौनपुर से कुल 64 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है.
एक ट्रेन रद, छह आंशिक निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में खातीपुरा में दूसरे चरण के कार्य (पिट लाइन) के साथ ही पीएंडसी, एसईजे जोड़ने सहित लिंकिंग का कार्य होना है. इसके लिए सेंट्रल के रास्ते चलने वाली एक ट्रेन निरस्त रहेगी, जबकि छह को आंशिक निरस्त किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लालगढ़-प्रयागराज आठ अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रहेगी बंद
त्योहारों के दौरान 15 से 28 अक्तूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे. केवल विशेष परिस्थिति में, जैसे किसी बुजुर्ग या महिला यात्री को छोड़ने के लिए आने वालों को ही टिकट दी जाएगी. रेलवे ने यह कदम स्टेशन पर भीड़ घटाने के लिए उठाया है.
प्लेटफार्मों पर बनेगी होल्डिंग एरिया
नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट की ओर 7,000 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. इसे प्लेटफार्म से जोड़ा गया है, ताकि यात्रियों को सीढ़ी या फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करना पड़े. यह होल्डिंग एरिया तीन हिस्सों में विभाजित होगा पूर्व क्षेत्र, टिकट क्षेत्र और टिकट पश्चात क्षेत्र. पूर्व क्षेत्र में 2,700, टिकट क्षेत्र में 3,100 और टिकट के बाद के क्षेत्र में 1,350 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें:-Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन इन जगहों पर दीप जलाएं, घर में आएगी सुख-शांतिसमृद्धि