Dussehra 2025: इस बार दशहरा पर्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक उपस्थिति के लिहाज से भी खास रहेगा. दरअसल, राजधानी में इस बार भी दशहरा पर्व के मौके पर राजनीतिक और फिल्मी सितारों की चमक देखने को मिलेगी. इस बार विजयादशमी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अलग-अलग जगहों पर रामलीला मंचन देखने पहुंचेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, लालकिला मैदान स्थित श्री धार्मिक लीला कमेटी के पंडाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आगमन होना तय है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पूर्वी दिल्ली में दशहरा पर्व देखने जाएंगे.
फूंका जाएगा आतंकियों का पुतला
बता दें कि पीएम मोदी आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के मंचन में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहेंगे. यह रामलीला कमेटी चौथे पुतले के तौर पर पहलगांव के आतंकियों का पुतला जलाएगी.
रावण का 200 फीट ऊंचा बना भव्य पुतला
इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीतमपुरा स्थित डीडीए ग्राउंड में श्री केशव रामलीला कमेटी के यहां पर विजयदशमी देखेंगे. कमेटी ने 200 फीट ऊंचे भव्य पुतले बनाने का दावा किया है. जबकि लालकिला मैदान में ही नवश्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला में सोनिया गांधी पहुंचेंगी, जबकि लवकुश रामलीला कमेटी में फिल्म स्टार बॉबी देओल विशेष आकर्षण होंगे.
इसे भी पढें:- Dussehra 2025: दशहरा के दिन राशिनुसार करें इन चीजों का दान, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम