कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की तबीयत बिगड़ी, बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती

Bengaluru: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के उन्हें बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

83 वर्षीय नेता को मंगलवार को भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि उनकी हालत ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है और कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है. मल्लिकार्जुन खरगे भारतीय राजनीति के मौजूदा दौर के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं. अक्तूबर 2022 में वे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए. मल्लिकार्जुन खरगे को आगामी 7 अक्तूबर को नगालैंड के कोहिमा जाने का कार्यक्रम है, जहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन अब खरगे की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके नगालैंड दौरे पर संशय के बादल मंडरा गए हैं. 

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

खड़गे के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता फैल गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. सोशल मीडिया पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के संदेश आ रहे हैं. 

पहले भी खराब हो चुकी खड़गे की तबीयत

बता दें कि पहले भी 2 बार मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ चुकी है. 29 सितंबर 2024 को वे जम्मू-कश्मीर गए थे और वहां कठुआ जिले के जसरोटा में एक रैली के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी. भाषण देते समय उन्हें चक्कर आ गया था और सांस लेने में काफी तकलीफ हुई थी. डॉक्टरों ने जांच किया तो ब्लड प्रेशर में गड़बड़ी मिली, लेकिन उन्होंने हालत स्थिर बताई. प्रियंक खड़गे से फोन पर बात करके प्रधामनंत्री मोदी ने उनका कुशलक्षेम पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

इसे भी पढ़ें:-Mahanavami 2025: शारदीय नवरात्रि के नवमी पर करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्‍ट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *