यूपी में गर्मी का कहर, जानें अपने शहर का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा है. बारिश का दौर थमने के बाद से ही यूपी में लगातार तापमान बढ़ रहा है. तेज खिली धूप के साथ उमस भी बढ़ गई है. प्रदेशवासी पसीने में तरबतर हो गए हैं. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं. यूपी में त्वचा जला देने वाली धूप खिल रही है. आगामी दिनों में भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा, राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

अगले पांच दिनों के दौरान कैसा रहेगा तापमान

आईएमडी की तरफ से जारी डेली बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसी तरह अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 

इन जगहों पर गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. आज एटा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराईच, श्रावस्ती, हरदोई और कन्नौज जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम समान्य रहने की संभावना है. आपको बता दें कि, प्रदेश में 5 अक्टूबर 2025 तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

आज उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की बात की जाए तो प्रयागराज का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 26 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 27.4 डिग्री सेल्सियस, झांसी 26.6 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ एयरपोर्ट 34 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली-NCR में पकड़ा गया 1 करोड़ का ड्रग्स कार्टेल, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *