डीआरडीओ में 195 पदों पर आवेदन शुरु, ऐसे करें अप्लाई

DRDO: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है. दरअसल हैदराबाद में स्थित रिसर्च सेंटर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कुल 195 पदों पर भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 195 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 20 पदों और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 135 पद शामिल है. यह अवसर विशेष रूप से फ्रेशर और रिसर्च फील्ड में करियर बनाने वाले इच्छुक युवाओं के लिए है.

आवेदन करने की योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस

ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक की डिग्री

टेक्निकल अप्रेंटिसशिप

ECE, EEE, CSE, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

ट्रेड अप्रेंटिस
  • संबंधित ट्रेड जैसे फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रॉनिक-मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, लाइब्रेरी असिस्टेंट और COPA उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने 2021, 2022, 2023, 2024 और 2025 में ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और आईटीआई में 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे ही आवेदन कर सकते हैं.
 आयु सीमा
  • यूआर, ईडब्ल्यूएस : 35 साल
  • ओबीसी : 38 साल
  • एससी, एसटी : 40 साल
  • पीडब्ल्यूबीडी : उम्र में 10 साल की छूट दी जाएगी
सैलरी
  • 56,100 रुपए प्रतिमाह
  • इसके अलावा एचआरए और अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा.
आवेदन फीस
  • यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 100 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क
क्या है आवेदन प्रक्रिया?

1. डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए बीई या बीटेक उम्मीदवारों को nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. वहीं आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
3. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को अपना एनरोलमेंट आईडी सिलेक्ट करना होगा.
4. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा.
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें, जो आगे आपके काम आएगा. 

इसे भी पढ़ें:-एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर, NEET छात्र हत्याकांड व पशु तस्करी समेत कई मामले थे दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *