करूर भगदड़: टूटे चप्पल, गिरे बैग..रोते परिजन और चीखों के बीच पसरा सन्नाटा, तमिल एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 39 की मौत  

Vijay Rally Stampede: तमिल एक्टर और TVK चीफ विजय की एक झलक पाने के लिए जहां कुछ देर पहले तमिलनाडु के करूर मैदान में भारी भीड़ उमड़ी थी, वहां अब केवल सन्नाटा है, चारों ओर बिखरी चप्पलें, टूटी कलाई घड़ियां और गिरे हुए पॉलिथीन बैग अब उस अफरातफरी की गवाही दे रहे हैं, जिसने 39 जिंदगियां लील लीं. जबकि 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती है. पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

दरअसल, TVK चीफ विजय की करूर रैली में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें करीब 39 लोगों की जान चली गई. अभिनेता-नेता विजय की एक झलक पाने आई एक युवक की कांपती आवाज में कहा कि हमने सोचा यह सिर्फ धक्का-मुक्की है, लेकिन अचानक लोग गिरने लगे और देखते ही देखते सारा मंजर मातम में बदल गया.  भगदड़ के बीच महिलाएं बच्चों को सीने से चिपकाए इधर-उधर दौड़ रही थीं.  कुछ लोग सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो कई गिरे हुए लोगों के ऊपर से गुजरते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *