Delhi News: दिल्ली पुलिस की अवैध प्रवासियों पर हो रही कार्रवाई में एक और इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के दक्षिण पूर्व जिले की विंग ने अभियान चलाकर 25 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी को पहचान संबंधी दस्तावेज न होने और अवैध रूप से दिल्ली में रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी अवैध बांग्लादेशियों को जल्द ही डिपोर्ट कर वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.
कुछ दिन पहले भी पकड़े गए थे दो बांग्लादेशी
कुछ दिन पहले भी दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. आरोपियों की पहचान शिशिर ह्यूबर्ट रोजारियो और तौहीदुर रहमान के रूप में हुई है. दोनों 2014 से अवैध रूप से रह रहे थे. जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पुलिस टीम को महिपालपुर में कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज़ मांगे और गहन पूछताछ की. दोनों नागरिक कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.
पूछताछ में शक होने पर हिरासत में लिया गया
उदयपुर की उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी देबांजलि रे ने बताया कि गुरुवार को महारानी इलाके में तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा को रोका. पूछताछ में शक होने पर पांचों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया. देबांजलि रे ने बताया था, “इन पांचों मजदूरों को पश्चिमी त्रिपुरा में स्थित राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक आश्रय गृह में भेज दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) अब इन्हें वापस भेजने के लिए बांग्लादेशी समकक्षों से बात करेगा.”
आश्रय गृह में रखे गए
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इन पांचों मजदूरों को पश्चिम त्रिपुरा में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित एक आश्रय गृह में भेज दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) अब इन्हें वापस भेजने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, अवैध रूप से आए बांग्लादेशी नागरिकों को सीधे गिरफ्तार करने के बजाय पहले उन्हें आश्रय गृह में रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र में 785 टन यूरेनियम मौजूदगी के मिले सबूत, 31 अन्य स्थान भी चिह्नित