UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियंता (AE) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है. इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (AE) के कुल 609 पद भरे जाएंगे. इनमें से 582 पद सामान्य चयन और 22 पद विशेष चयन के अंतर्गत आते हैं. यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे.
कब होगी परीक्षा?
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी-
पहली शिफ्ट – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दूसरी शिफ्ट – सीसैट (CSAT)
प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी.
पेपर-1 (GS)- 200 अंक, 150 बहुविकल्पीय प्रश्न
पेपर-2 (CSAT)- 200 अंक, 100 बहुविकल्पीय प्रश्न
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
1. सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.
4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
इसे भी पढ़ें:-इस दिन रिलीज होगा ‘कांतारा चैप्टर-1’ का ट्रेलर, मेकर्स ने दी जानकारी