सिक्किम में भीषण लैंडस्लाइड, महिला समेत 4 लोगों की मौत, 3 लापता

Sikkim: सिक्किम के पश्चिमी हिस्से में यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अपर रिम्बी में गुरुवार रात को एक भीषण भूस्खलन ने काफी तबाही मचाई है. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं. पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस, स्थानीय लोगों और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

एक महिला की हालत गंभीर

एसपी ने बताया कि ग्यालशिंग ज़िले में भूस्खलन की चपेट में आकर थांगशिंग गांव की 45 वर्षीय बिष्णु माया पोर्टेल नामक एक महिला की मौत हो गई. दूसरी महिला जिसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि जिस महिला की मौत हुई, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.लापता हुए तीनों लोगों की तलाश जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कत

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में कई भूस्खलन हुए, जिससे कई गांव प्रभावित हुए और बचाव कार्य जटिल हो गए. इस बीच, आईएमडी ने 12 सितंबर को सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी दी है और पूर्वोत्तर राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने यह भी कहा कि 12 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में; 12-15 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय तथा नागालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से मिलेगी राहत, सभी निजी और सरकारी इमारतों पर लगेगी एंटी-स्मॉग गन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *