जम्मू में पांच हजार से ज्यादा सड़कें बाधित, 30 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

J&K: जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से तबाही मची हुई है. बीते 48 घंटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें से 34 लोग वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आए. यह दुखद घटना मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई. भूस्खलन मंदिर के रास्ते में अधक्वारी के पास इंद्रपास्थ भोजनालय के नजदीक हुआ.बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और अभी भी लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं.मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. लगातार बारिश के कारण जम्मू में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिससे रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

जम्मूश्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

भारी बारिश से पुल, सड़कें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, जबकि रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. उत्तर रेलवे ने 58 ट्रेनें रद्द कर दीं और 64 को बीच में रोकना पड़ा. मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया है और कहा कि राहत कार्य तेज़ हुआ है. कई जिलों में अब भी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

जम्मू में 30 अगस्त तक स्कूल बंद

डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन जम्मू (DSEJ) ने गुरुवार (28 अगस्त) को घोषणा की कि सुरक्षा कारणों और भारी बारिश के चलते जम्मू संभाग के सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे.

पीएम ग्राम सड़क योजना के 3100 मार्ग बहे

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 3100 सड़कें बह गई हैं. सड़क विभाग की 2100 सड़क बह गई हैं. इसके अलावा, पुल और अन्य सड़के भी टूट गई हैं. नेशनल हाईवे पर पुल और सड़कें टूटी हैं. जम्मू कश्मीर में खराब मटेरियल लगाया जा रहा है. हम इस सबका स्ट्रक्चरल ऑडिट करेंगे.

कटरा में फंसे श्रद्धालुओं को मुफ्त में देंगे रूम

कटरा, जम्मू-कश्मीर: कटरा के होटल मालिकों ने वहां फंसे हुए श्रद्धालुओं को रहने के लिए मुफ्त में रूम देने की पेशकश की है. कटरा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वज़ीर ने बताया कि सभी ज़रूरतमंद लोगों को 2-4 दिनों के लिए मुफ़्त स्टे दिया जाएगा. जो भी यहां फंसा है, हम उन्हें मुफ़्त आवास प्रदान करेंगे. अगर वे किसी होटल में जाते हैं और वह भरा हुआ है, तो उन्हें बस हमारे कंट्रोल रूम में कॉल करना होगा, और हम उन्हें एक होटल आवंटित करेंगे ताकि कोई भी दर्शन किए बिना न जा सके. 

इसे भी पढ़ें:-भारतीय सेना को मिलेगी आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हेलमेट, जानें इसकी खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *