इस दिन से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी, जानिए गणपति बप्पा की स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi : हमारे हिन्‍दू धर्म में गणेशोत्सव यानी गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. बता दें कि इस त्‍योहार की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और समापन अनन्त चतुर्दशी के दिन होता है. जानकारी के मुताबिक, इस त्‍योहार पर श्रद्धालु अपने घर पर बप्पा को स्थापित करते है और इसके साथ ही बप्पा की प्रतिमा की विधि विधान पूजा करते हैं और उन्हें नियमित रूप से भोग लगाते हैं. धार्मिकों के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है और समापन 6 सितंबर को होगा. चलिए जानते हैं गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

गणेश चतुर्थी 2025 तिथि व स्थापना मुहूर्त
  • गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त 2025, बुधवार
  • गणेश पूजा मुहूर्त – 11:05 ए एम से 01:40 पी एम
  • अवधि – 02 घण्टे 34 मिनट्स
  • वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 09:28 ए एम से 08:57 पी एम
  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 26, 2025 को 01:54 पी एम बजे
  • चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 27, 2025 को 03:44 पी एम बजे
इस बार गणेश चतुर्थी का चौघड़िया मुहूर्त

लाभ – उन्नति – 05:57 AM 07:33 AM

  • अमृत – सर्वोत्तम – 07:33 AM 09:09 AM
  • शुभ – उत्तम – 10:46 AM 12:22 PM
  • लाभ – उन्नति – 05:12 PM से 06:48 PM

इसे भी पढ़ें :- हड्डियां हो रही हैं कमजोर तो करें ये 7 एक्सरसाइज, स्टील जैसी होगी मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *