Delhi News: दिल्ली के मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल नंबर 15 में कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसका शव चादर से लटका हुआ मिला. सलमान त्यागी को मकोका मामले में बंद दोषी करार दिया गया था. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, सलमान त्यागी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक्टिव क्रिमिनल था. वह कई बार जेल जा चुका था. जेल प्रशासन के सूत्रों की मानें तो सुबह जब गश्त के दौरान कैदियों की गिनती की जा रही थी, तभी सलमान अपने बैरक में लटका हुआ मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया.
काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से था नाता
सलमान त्यागी को मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत दोषी ठहराया गया था और वह 2018 से जेल में बंद था. उस पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. सलमान त्यागी पहले नीरज बवानिया गिरोह का सदस्य था और बाद में काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ गया था. 2012 में हरि नगर में दंगा और हत्या के प्रयास के एक मामले में भी उसे हाल ही में दोषी ठहराया गया था.
आत्महत्या की वजह अभी पता नही चल पाया
जानकारी के अनुसार, सलमान त्यागी ने जेल के अंदर चादर का उपयोग कर फांसी लगाई. इस घटना को दिल्ली की जेलों में हाल के दिनों में हुई तीसरी आत्महत्या माना जा रहा है. जेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था.
पुलिस और जेल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस घटना ने जेल सुरक्षा और कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए हैं. सलमान त्यागी की मौत के बाद उसके सहयोगियों और आपराधिक नेटवर्क पर भी जांच तेज होने की संभावना है
जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस मामले की खबर फैली, तो जेल में हड़कंप मच गया. इस सुसाइड केस के बाद से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. जेल में सुरक्षा कड़ी होने के बावजूद सलमान त्यागी फांसी बनाने के लिए सामान जुटाया होगा और जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
फिलहाल, जेल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम इस बात की जांच कर रही है कि सलमान त्यागी ने किसी की मदद ली थी या अकेले ही यह कदम उठाया. अगर किसी की मदद ली थी, तो उसे पहले से ही सलमान के इस कदम की जानकारी रही होगी. अब सलमान त्यागी के आसपास रहने वाले अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-सूर्य कुमार यादव ने कराई स्पोर्ट्स हॉर्निया की सर्जरी, जानें कितना खतरनाक है ये बीमारी