Aaj Ka Rashifal: वीकेंड पर कैसा रहने वाला है मेष से लेकर मीन राशिवालों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

3 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 3 अगस्‍त को सावन माह के शुक्‍ल पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन  विशाखा नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

3 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन संतुलित रहेगा. बुजुर्गों की सलाह लाभ देगी. कामकाज सामान्य रहेगा, आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा. तनाव से बचें और दिनचर्या व्यवस्थित रखें.

वृषभ राशि

दिन खुशियों से भरा रहेगा, नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में मजबूती आएगी, काम पूरे संतोष के साथ होंगे. बच्चों से जुड़ी योजनाएं पूरी होंगी. खुद के लिए समय निकालना कठिन हो सकता है.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहेगा. काम बेहतर होगा, लेकिन बहस से बचें. धार्मिक आयोजन संभव है, सामंजस्य बनाए रखें. मानसिक थकान रह सकती है. तुलसी के पौधे में जल दें.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए शानदार दिन रहेगा. कामों पर फोकस बनाए रखें. नए इनकम सोर्स बन सकते हैं, काम में सफलता मिलेगी. रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी. क्रिएटिव काम से मानसिक राहत मिलेगी.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है, आपकी कोई इच्‍छा पूरी हो सकती है. करियर में प्रगति, काम योजना के अनुसार पूरे होंगे. घरेलू जरूरतों की खरीदारी होगी. संतुलित खानपान रखें.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा. मेहनत से आर्थिक लाभ, खुद पर भरोसा रखें. बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा. खानपान में संयम रखें.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. रुके हुए पैसे मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. योग से लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि

आज आप कार्यों में व्यस्त रहेंगे. काम की सराहना होगी, राजनीतिक लोग चर्चा में रहेंगे. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. मानसिक और शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए खुशी से भरा दिन रहेगा. प्रमोशन या रुका धन मिलने की संभावना है. बच्चों की उपलब्धियों से घर का माहौल खुशनुमा होगा. टेंशन कम होगी, मन प्रसन्न रहेगा.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. धन लाभ और सामाजिक सम्मान के योग हैं. संतान सुख की प्राप्ति संभव है. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, संयमित व्यवहार जरूरी है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, नए संपर्क बनेंगे. संतान से सुख और मित्रों से सहयोग मिलेगा. पेट संबंधी परेशानी हो सकती है, ऑयली फूड से बचें.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. आज आपकी योजनाएं सफल होगी. परिवार से जुड़ी समस्याएं सुलझेंगी. अत्यधिक सोच से बचें.

इसे भी पढ़े:-  अचानक चक्कर आना या सिर घूमना हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, जानें पूरे लक्षण

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *