PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेज दी है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अपने खाते की जांच जरूर कर लें. इस बार भी पात्र किसानों को 2000 की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 20वीं किस्त वाराणसी से जारी की.
कितने किसानों को मिला फायदा?
देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है – हर चार महीने में 2000. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी थीं और अब 20वीं किस्त भी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है. सरकार ने इस बार भी 2000 की राशि उनके खातों में सीधे भेजी है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी और अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली थीं, उन्हें यह राशि मिल चुकी है.
अब तक 19 किस्तों में किसानों को मिले 3.69 लाख करोड़ रुपये
अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना शुरू की थी. जिसके तहत देश के करोड़ों गरीब किसानों की आर्थिक मदद के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं.
सुधार के लिए कहां करें संपर्क
किसान अपनी शिकायत या सुधार के लिए PM-KISAN हेल्पलाइन 155261, 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय कृषि अधिकारी या CSC केंद्र से भी मदद ली जा सकती है. e-KYC और आधार सीडिंग की प्रक्रिया वहीं पूरी की जा सकती है.
कैसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं?
- PM-KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- Know Your Status या “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
- ओटीपी वेरीफाई करें और स्क्रीन पर दिखेगा कि पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं.
पैसा न आया हो तो घबराएं नहीं, ऐसे करें चेक
अगर किसी किसान के खाते में SMS अलर्ट नहीं आया है या अब तक राशि दिखाई नहीं दे रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कई बार तकनीकी कारणों से बैंकिंग प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है. लेकिन आप खुद भी यह चेक कर सकते हैं कि किस्त आपके लिए जारी हुई है या नहीं.
इसे भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी ढेर, सेना-CRPF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी