ढाबा संचालक महिला से चेन व मोबाइल लूटने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

Gorakhpur: गोरखपुर की गीडा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ढाबा संचालक महिला से चेन और मोबाइल लूटने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. देईपार मोड़ के पास मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से असलहा, कारतूस और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असलहा दिखाकर गले से सोने की चेन व मोबाइल फोन लूट लिया

एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कालेसर जीरो प्वाइंट पर देवरिया निवासी अशोक तिवारी की पत्नी सुमित्रा तिवारी ढाबा चलाती हैं. गुरुवार देर रात सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश ढाबा पर पहुंचे. असलहा दिखाकर इन लोगों ने सुमित्रा के गले से सोने की चेन व पास में रखा मोबाइल फोन लूट लिया. पीड़िता की तहरीर पर गीडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. सर्विलांस व सीसी कैमरा की फुटेज की मदद से जानकारी मिली कि लूट के आरोपित देईपार-जैतपुर मार्ग से गुजरने वाले हैं. शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दोनों अभियुक्तों ने महिला से हुई लूट की वारदात को कबूला

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान औरैया जिले के थाना कोतवाली स्थित नारामनपुर निवासी शिवा जाटव और अश्वनी कुमार के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने गीडा क्षेत्र में महिला से हुई लूट की वारदात को कबूल कर लिया है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *