UP: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त, राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पश्चिमी यूपी में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ेंगी. कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है. जबकि पूर्वी यूपी में आज कुछ स्थानों पर बारिश होने की अनुमान हैं. यहां किसी तरह का अलर्ट नहीं है.
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली तथा इनके आसपास के जिले शामिल हैं. में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, झांसी, महोबा, ललितपुर, बहराइच, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, और बस्ती में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ में दो दिवसीय कॉन्क्लेव और एक्सपो का आयोजन, सीएम योगी ने ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ किया लॉन्च