Sensex Opening Bell: इन दिनों घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरता ही जा रहा है.ऐसे में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 130.09 अंक की गिरावट के साथ 80760.93 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 19.55 अंक टूटकर 24,661 के आस-पास ट्रेड कर रहा था.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
मंगलवार को शुरुआती दौर में निफ्टी पर ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंशियल प्रमुख लाभ में देखे गए, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे. इसके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज़्यादा गिरावट में रहे. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर लाभ में रहे.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इसी बीच, जियोजिट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने बताया है कि फिलहाल बाजार के सामने सकारात्मक से कहीं ज्यादा नकारात्मक चुनौतियां हैं. इसके अलावा, सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड समझौता अभी तक नहीं हो पाया है, और 1 अगस्त की निर्धारित समय सीमा से पहले इस डील के होने की संभावनाएं लगातार कम होती जा रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर बिकवाली बाजार पर दबाव बनाए हुए है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार खरीदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के नए दाम जारी, जानिए आपके शहर में क्या है भाव