Kargil war: देश कारगिल विजय दिवस के बलिदानियों को नमन कर रहा है. उनके शौर्य और साहस की गाथा को याद कर रहा है. बलिदान की उन कहानियों को अपनी स्मृतियों में संजो रहा है. राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने कारगिल विजय दिवस के वीरों को याद किया है. उनके बलिदान को नमन किया है.
राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि आज का दिन भारतीय सेना के वीर जवानों की असाधारण वीरता, साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारलिग विजय दिवस की देश को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि मातृभूमि के लिए मर मिटने का सैनिकों का जज्बा आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
84 दिन चला कारगिल युध्द
3 मई को घुसपैठियों के दिखने की सूचना मिलने के बाद 5 मई, 1999 को भारतीय सेना ने पेट्रोलिंग सेना को घुसपैठ वाले इलाके में भेजा. पेट्रोलिंग पार्टी जब घुसपैठ वाले इलाके में पहुंची तो घुसपैठियों ने पांचों जवानों को मार दिया. सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के शव से बर्बरता भी की गई. घुसपैठिए लेह-श्रीनगर हाईवे पर कब्जा कर लेना चाहते थे. इसके जरिए वह लेह को बाकी हिन्दुस्तान से काट देना चाहते थे.
- 9 मई को कारगिल जिले में पाकिस्तानी सेना का तोप का गोला गिरा और भारत के गोला बारूद डीपो को उड़ा दिया.
- 10 मई, 1999 को द्रास, काकसर, बटालिक सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखा गया. उस वक्त ये अंदाजा लगाया गया कि करीब 600 से 800 घुसपैठिये भारतीय चौकियों पर कब्जा कर चुके हैं.
- 15 मई, 1999 के बाद कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से सेना को भेजने की शुरुआत हुई.
- 26 मई को भारतीय वायुसेना ने घुसपैठियों पर जमकर बमबारी की.
- 27 मई को दो भारतीय लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता को पाकिस्तान ने युद्धबंदी बना लिया. वहीं, स्क्वॉड्रन लीडर अजय अहूजा ने सर्वोच्च बलिदान दे दिया.
- 31 मई, 1999 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बयान आया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं.
- 4 जुलाई को भारतीय सेना ने टाइगर हिल्स पर तिरंगा फहराया. करीब 11 घंटे तक लगातार चली लड़ाई के बाद भारतीय सेना ने इस अहम पोस्ट पर अपना कब्जा जमाया.
- 5 जुलाई को भारतीय सेना ने द्रास सेक्टर पर कब्जा जमाया. ये सेक्टर रणनीतिक रूप से बेहद अहम था.
- 7 जुलाई को बाटलिक सेक्टर में जुबर पहाड़ी पर भारतीय सेना ने फिर से कब्जा जमाया. 7 जुलाई को ही एक अन्य ऑपरेशन के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा ने सर्वोच्च बलिदान दिया.
- 11 जुलाई को भारतीय सेना ने बाटलिक सेक्टर की लगभग सभी पहाड़ियों की चोटियों को फिर से अपने कब्जे में ले लिया.
- 12 जुलाई को युद्ध हारते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के सामने बातचीत की पेशकश की.
- 14 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को भारतीय क्षेत्र से पूरी तरह से खदेड़ दिया. भारत ने अपने सभी इलाकों को वापस हासिल कर लिया.
- 26 जुलाई को भारत ने कारगिल युद्ध को जीतने की घोषणा कर दी.
- 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया युद्ध भारतीय सेनाओं के पराक्रम की गाथा कहता है.
कारगिल युद्ध में भारत के उपयोग किए गए प्रमुख हथियार
1. बोफोर्स FH-77B तोप
2. मिराज-2000 लड़ाकू जेट
3. SAF कार्बाइन (स्टर्लिंग सबमशीन गन)
4. AK-47 असॉल्ट राइफल
5. रॉकेट और मोर्टार
इसे भी पढ़ें:-Jammu: श्रद्धा, आस्था और सुरक्षा के बीच आरंभ हुई मचैल माता यात्रा, पहले दिन 4,944 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन