ब्रिटिश लड़ाकू विमान एफ-35बी ने कोच्चि से भरी उड़ान, इमरजेंसी लैंडिंग के 5 हफ्ते बाद हुई ‘घरवापसी’

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले महीने से खड़ा ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान को ठीक कर दिया गया है. विमान ने मंगलवार की सुबह केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से ब्रिटेन वापसी के लिए उड़ान भरी.

ब्रिटिश की ‘रॉयल नेवी’ लड़ाकू विमान F-35B तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. यह विमान तभी से यहां पर खड़ा था. हालांकि महीने भर से ज्यादा तक चले मरम्मत के काम के बाद लड़ाकू विमान ने मंगलवार को वापस उड़ान भरी.

ब्रिटेन ने भारत को कहा शुक्रिया

ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत का शुक्रिया किया है. उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा: “एक यूके F-35B विमान, जो 14 जून को आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के बाद उतरा था, आज तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हो गया. 06 जुलाई से तैनात यूके इंजीनियरिंग टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान को सक्रिय सेवा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई. ब्रिटेन मरम्मत और रिकवरी प्रोसेस के दौरान भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट टीमों के समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभारी है. हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

14 जून को कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

14 जून को पांचवीं पीढ़ी के इस सबसे घातक ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B में कुछ खराबी आने के बाद उसे केरल में 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. भारतीय वायुसेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की. यूके रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम ने विमान की मरम्मत की. 5वीं पीढ़ी का यह विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. बाद में इसे एयर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां यूके की एक टीम ने इसकी मरम्मत की.

इसे भी पढ़ें:-यूपी की महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, सीएम योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर करेंगे विचार-विमर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *