UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया. इस मौके पर मंदिर के महंत नारायण गिरी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई. मुख्यमंत्री ने मंदिर में चल रहे दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर के निर्माण का जायजा भी लिया.
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. वह गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे कावड़ यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा करते हुए मुजफ्फरनगर तक पहुंचे.
बागपत जिला प्रशासन ने भी बरसाए फूल
बागपत में भी जिला प्रशासन ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर की मदद से गुलाब के फूल की पंखुड़ियां कांवड़ लेकर जा रहे लोगों पर बरसाई जा रही हैं. हालांकि, श्रद्धालुओं पर फल बरसाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी सरकार ने कुंभ मेले में शामिल लोगों पर भी फूल बरसाए थे. पिछले साल भी कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए थे. यूपी के कोंच में हज जा रहे जायरीनों पर भी हिंदू समाज के लोगों ने फूल बरसाए थे और कौमी एकता का संदेश दिया था.
पुलिस अधिकारियों ने दबाए कांवड़ियों के पैर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों के पैर दबाए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. महिला पुलिस अफसर ऋषिका सिंह ने बाकायदा टेंट में बैठकर कांवड़ियों के पैर दबाएं और उनके दर्द को कम करने के लिए मरहम लगाई और दवाएं दी.
इसे भी पढ़ें:-UP: बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, विभागीय रिकॉर्ड के आधार पर होगा सेवाओं का निस्तारण