Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने घर पर दी थी दबिश

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में की है. दरअसल, शुक्रवार की सुबह ही ईडी की टीम ने भिलाई वाले घर पर छापा मारा था.

बता दें कि ईडी की छापेमारी के दौरान ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. वहीं ईडी के इस कार्रवाई के दौरान नाराज समर्थकों ने बैरिकेडिंग को हटाने की मांग की. साथ ही समर्थकों ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया था. 

साहब ने भेज दी ईडी की टीम

वहीं, भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी देते हुए लिखा था कि ईडी आ गई है. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अदाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है.

शराब घोटाला मामले में 22 अफसर निलंबित

बता दें कि इससे पहले बीती 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी विभाग से जुड़े एक बहुचर्चित मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कुल 22 अधिकारियों को निलंबित किया. यह कार्रवाई पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच के आधार पर की गई है.

दरअसल, साल 2019 से 2023 के बीच हुए इस घोटाले में आबकारी विभाग के इन अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी, जिन्होंने अवैध रूप से अर्जित धन से संपत्तियां बनाई थी.

इसे भी पढें:- आतंकवादी बोलकर श्रद्धालुओं को किया जाता है अपमानित, सीएम योगी बोले- उपद्रवी नहीं का‍वड़िये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *