Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा में एसडीएम रजत वर्मा और विधायक प्रकाश द्विवेदी के बीच टकराव देखने को मिला है. विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फोन पर एसडीएम को धमकी भी दे डाली है. विधायक ने एसडीएम को धमकाते हुए कहा है कि अगर मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा, जिससे बताना हो बता देना. दूसरी तरफ एसडीएम रजत वर्मा का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है.
विधायक और एसडीएम आमने-सामने
दरअसल ये पूरा मामला बुलडोजर कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि पीड़ित परिवार के घर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया. आरोप था कि अवैध कब्जा करके ये घर बनाएं गए थे. ऐसे में प्रशासन ने नोटिस देकर घर खाली करने का आदेश दिया. मगर जब घर खाली नहीं हुए तो प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन करके घरों को गिरा दिया. इसी को लेकर विधायक प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम रजत वर्मा आमने-सामने आ गए. विधायक ने कहा, हम एक बार अनुरोध करेंगे. इसके बाद मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर देंगे. ये हमारा वादा है. बता देना जिसको बताना हो. नौकरी करना सीखा देंगे. ये लिखकर लेना. लोगों को परेशान कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह मामला बांदा के बबेरू विधानसभा क्षेत्र का है जहां कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. इस जर्जर भवन के ही कुछ हिस्से में 26 सालों से राजेंद्र प्रसाद पांडे रह रहे थे और मकान में निवास को लेकर राजेंद्र प्रसाद पांडे का मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति के बीच मुकदमा चल रहा था लेकिन 5 दिसंबर 2016 को यह मुकदमा खारिज हो गया था और उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा.
बीते दिन अचानक अपर जिला सहकारी सेवा समिति के सचिव बुलडोजर के साथ पहुंचे और जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिस पर वहां विरोध शुरू हो गया, इस पर एसडीएम बबेरू रजत वर्मा ने तहसीलदार गौरव कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा और शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति का जर्जर भवन जमींदोज़ कर दिया गया. विरोध कर रहे अजय कुमार पांडे को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया.
इसे भी पढ़ें:-RPF की पहली महिला DG होंगी IPS सोनाली मिश्रा, खुफिया विभाग की आईजी भी रह चुकी