बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर की 1227 करोड़ की धन राशि, मुफ्त इलाज की भी घोषणा

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिहार के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों को 1227 करोड़ रुपये की राशि 11 जुलाई को ट्रांसफर कर दी है. पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन मिली. सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी.

अब मिलेंगे 1100 रुपये प्रति माह

हाल ही में सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को पेंशनभोगी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. राज्य भर में 60 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. सभी 38 जिलों के मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी इस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

अब मिलेगा मुफ्त में इलाज भी

बता दें कि, पेंशन के साथ अब लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा था कि, सभी पेंशनधारियों को आयुष्मान कार्ड भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें उचित और नि:शुल्क इलाज मिल सके.

लाभार्थियों से ऑनलाइन जुड़े सीएम नीतीश

बता दें कि, इसे लेकर पटना में राज्य स्तरीय समारोह रखा गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान ऑनलाइन माध्यम के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन का लाभ पाने वाले लोगों से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक, सभी 38 जिलों के मुख्यालयों, 534 प्रखंड मुख्यालयों, 8053 पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. खबर की माने तो, पूरे 60 लाख लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से सीएम नीतीश से जुड़े हुए थे.

सीएम नीतीश ने की लाभार्थियों से बात 

वहीं, पेंशनधारियों को पैसे ट्रांसफर करने के बाद सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा, “2005 से पहले कुछ भी नहीं था. जब से हमारी सरकार बनी है, हमने सोचा कि आप लोगों के लिए अच्छा काम करना है. हमने काम करना शुरू किया और देखिए आज कितना काम हो रहा है.”

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अब से हर महीने की 10 तारीख को सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि हस्तांतरित की जाएगी. उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यह राशि समय पर हस्तांतरित की जाए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कुछ लाभार्थियों से बात भी की.

इसे भी पढ़ें:-छांगुर बाबा को विदेशों से मिली 500 करोड़ की फंडिग, यहां खर्च हुई सबसे ज्यादा रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *