6 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 6 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
6 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज के दिन आप कामकाज में काफी व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में दौड़-भाग रहेगी. एक से अधिक स्रोतों से धन मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन खर्चो बचें. पढ़ाई से ध्यान भटक सकता है, मन शांत रखें. गुस्से में किसी से बहस न करें, पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज के दिन आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत करेंगे, सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. कोई नया पार्टनरशिप आइडिया काम आ सकता है. दिन लाभदायक रहेगा, लेकिन सोच समझकर खर्च करें. अपनी रुचि के नए विषय में पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में नयापन आएगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी पुरानी फाइल से आज लाभ मिल सकता है. संपत्ति विवाद में जीत के योग बनेंगे. आमदनी बढ़ेगी और रुका हुआ पैसा मिल सकता है. पढ़ाई में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे, तनाव समाप्त होगा.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. कार्यस्थल पर कुछ नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं. अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. आय में वृद्धि होगी, पर खर्चों पर संयम रखें. आत्मविश्वास के साथ तैयारी करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है.
सिंह राशि (Leo)
आज के दिन आपको करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की सूचना मिल सकती है. विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. अचानक से धन लाभ होगा. छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी, मनोबल ऊँचा रहेगा. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, परिवार संग यात्रा का योग है.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहना होगा. निवेश से लाभ मिलेगा लेकिन जल्दबाजी से बचें. कुछ अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं. विद्यार्थियों को संतान पक्ष से प्रेरणा मिलेगी. संतान से किया वादा जरूर निभाएं.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा, पदोन्नति के योग हैं. आपकी छवि सकारात्मक बनेगी, नए क्लाइंट जुड़ सकते हैं. आय के स्रोत बढ़ेंगे. पढ़ाई में रुचि रहेगी, किसी प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों में मिठास आएगी. बच्चों से सुख मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बढिया रहने वाला है. कार्यों में सुधार करेंगे, सफलता मिलेगी. नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा. खर्च और निवेश में संतुलन रखें. पढ़ाई में लापरवाही से नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी से छोटी बात पर बहस हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
आज के दिन आपके लंबे समय से रूके हुए काम पूरें होंगे. कामकाज में सुधार होगा. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. खर्च ज्यादा होंगे लेकिन आमदनी भी बनी रहेगी. पढ़ाई में ध्यान लगेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा. पारिवारिक रिश्ते मधुर होंगे. घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको सामाजिक कार्यों में सम्मान मिलेगा. व्यापार में नए समझौते होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सफलता मिलेगी. झूठे वादों से बचें, वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. इंटरव्यू या नई नौकरी से अच्छी खबर मिल सकती है. जमीन-जायदाद से लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा, निवेश से भी लाभ होगा. छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा, एकाग्रता बढ़ेगी. घर में प्रेम और सौहार्द बना रहेगा, कोई अतिथि भी आ सकता है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में विवाद से बचें. किसी ग्राहक से विवाद की संभावना है, शांति बनाए रखें. निवेश से लाभ होगा लेकिन वाहन चलाते समय सावधानी रखें. छात्रों को मेहनत ज्यादा करनी होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेगा, लव लाइफ बेहतर होगी.
इसे भी पढ़े:- दो दिनों में 26,800 से अधिक लोगों ने की अमरनाथ यात्रा, जम्मू में बढाई गई सुरक्षा व्यवस्था
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)