Uttarakhand Weather: भारी बारिश ने नई टिहरी में देर रात तबाही मचा दी। बारिश के कारण हालत इतनी खराब हो गई की घर में भी पानी घुस गया। मोलधार में बरसाती पानी निकासी की नाली बंद होने के कारण पानी ओवर फ्लो होकर मलबे के साथ वाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में घुस गया। बारिश के समय लोग सो रहे थे। अचानक घरों में पानी घुसने बस्ती में अफरा तफरी मच गई। बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ।
बारिश के वजह से हुआ भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक, मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया। सबसे अधिक नुकसान बस्ती निवासी के लोगों को हुआ है। भारी बारिश के वजह से कमरों में पानी भरने से उनके कपड़े, राशन, बिस्तर और घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश इतनी ज्यादा हुई की बारिश खत्म होने के बाद भी पानी घर से निकालने में काफी मुश्किल हुई।
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: भारत के राइफल ‘विध्वंसक’ और स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर से कांपा था पाकिस्तान, बीएसएफ ने ताकत दिखाते हुए चटाई धूल