Nautapa2025: गर्मी ही नही इन चीजों के लिए भी खास होता है नौतपा, सूर्यदेव को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय

Nautapa: पंचांगों के अनुसार, हर साल नौतपा का समय केवल गर्मी का नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का विशेष अवसर होता है। हम आपको बता दें कि यह नौ दिन सूर्य के अधिकतम प्रभाव के माने जाते हैं, माना जाता है कि जब वह पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है और अपनी तेज़ किरणों से वातावरण में भारी परिवर्तन लाता है। इसी कारण इसे सिर्फ मौसम के बदलाव से जोड़ा जाता है बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

नौतपा का समय

इस साल 2025 में नौतपा 25 मई से शुरू और 2 जून को खत्‍म होगा। इन दिनों सूर्यदेव की पूजा करने से जीवन में सफलता, सम्मान और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है। अगर आप अपने जीवन में स्थिरता और उन्नति चाहते हैं तो इन पवित्र दिनों में सूर्य को प्रसन्न करने के कुछ सरल और प्रभावशाली उपाय जरूर अपनाने चाहिए।

गायत्री मंत्र का पाठ

नौतपा के इन नौ दिनों में रोज़ाना आदित्य ह्रदय स्तोत्र या गायत्री मंत्र का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस पाठ को करने से मानसिक शांति, आत्मबल और चिंता मुक्ति होती है। धार्मिकों के अनुसार सूर्य को ‘आत्मा का स्वामी’ कहा गया है, इसलिए सूर्य की स्तुति करने से मानसिक मजबूती मिलती है, और नौकरी, व्यापार और निर्णय क्षमता में भी सुधार होता है।

लाल वस्त्र या गेहूं का दान

नौतपा में रविवार के दिन जरूरतमंदों को लाल वस्त्र, गेहूं दान करें। यह उपाय आपको धार्मिक दृष्टि से पुण्य प्रदान करता है और कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करता है। हम आपको बता दें कि जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उनके लिए यह उपाय विशेष लाभकारी माना गया है।

सात्विक भोजन और उपवास

माना जाता है कि नौतपा की तपती गर्मी में हल्का और सात्विक भोजन शरीर के लिए भी आवश्यक है। इन दिनों मिर्च-मसाले और भारी भोजन से परहेज करें। पंचांगों के अनुसार सप्ताह में एक दिन सूर्यदेव को समर्पित व्रत रखें और फलाहार करें। इससे शरीर शुद्ध होता है और मन भी एकाग्र रहता है, यह आपकी सेहत के साथ-साथ आपके कर्मों को भी शुद्ध करता है।

सूर्य यंत्र की करें स्थापना

अगर संभव हो, तो घर के पूजा स्थल में सूर्य यंत्र की स्थापना करें। ऐसे में यंत्र के सामने प्रतिदिन दीपक जलाएं और सूर्य मंत्र का जप करें। इस दौरान सूर्य यंत्र सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है और वास्तु दोष दूर करने में सहायक होता है। यह उपाय विशेष रूप से व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभकारी है।

इसे भी पढ़ें :- PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी बीकानेर के मां करणी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन, देंगे करोड़ों की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *