Up news: समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा, ‘यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।’
अखिलेश एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी डिप्टी सीएम मामले में एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है और निशाना साधते हुए लिखा है, ‘खाली बैठे लोगों को बात आगे बढ़ाते हैं। और ‘काम करनेवाले’ आगे बढ़ जाते हैं। चलिए हम सब पीडीए मिलकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर आगे बढ़कर संकल्प उठाएं कि अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे और सामाजिक न्याय का राज लाएंगे। जो लोग अपने दलों में पूछे नहीं जाते हैं, अपने मंत्रालय को नाकामी का तमगा पहनाते हैं, निरर्थक बातों में, चाटुकारिता में अपना दिन और समय बिताते हैं, उनसे पुनः आग्रह है कि कुछ सार्थक भूमिका निभाइए और जिस समाज का आप सामाजिक प्रतिनिधित्व करते हैं, (अगर वो समाज आपको एक प्रतिशत भी अपना मानता है तो) उप्र भाजपा सरकार के राज में उस समाज पर कितना अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उस पर यदि बोलकर कुछ कहने का साहस नहीं है तो कम से कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए।’
अगर कभी विपत्ति आए तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे
अखिलेश यादव ने कहा, ‘आशा करते है कि आप अपने दल में ‘राजनीतिक स्वास्थ्य’ की जरुरत को पूरा करेंगे। अगर कभी विपत्ति आए तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे। हम सब जानते हैं कि वो समय दूर भी नहीं है क्योंकि न तो आप, न ही आपका समाज आज के सत्ताधीश को “भाता है या लुभाता है”। आपका समाज उनकी निगाह में दोयम क्या, कभी तियम भी न था और न कभी होगा। आप अपनी चहारदीवारी को बचाइए और नैतिक बुनियाद को भी, वो बचेगी तो आप भी सुरक्षित रहेंगे। इस कड़ी का अंतिम पत्र हमें जनहित बारे में विचार करना है।
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका को किया खारिज