लेह-दिल्ली रूट पर जल्‍द शुरू होगी बस सेवा, एनओसी मिलने का है इंतजार

Delhi : देश में एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर देश में बस सेवा शुरू करने जा रहा है। सबसे ऊंचे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी को बीआरओ से एनओसी मिलने का इंतजार है जिसके दौरान करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू होगी।

लेह से दिल्‍ली के बीच किराया मंहगा

लेह से दिल्ली तक का सफर 1,026 किमी सफर के दौरान बस 17 हजार फीट तक ऊंचे पांच दरों को पार करेगी। हम आपको बता दें कि यात्रियों को 1,740 रुपये के बजाये लगभग 2,000 रुपये का किराया चुकाना होगा। पिछले दिनों के दौरान सरकार की ओर से बस किराये के बाद लेह से दिल्ली का किराया 260 रुपये महंगा कर दिया है।

दिल्ली सहित पांच राज्यों का सफर

इस सफर के दौरान यात्रियों को करीब 30 घंटे के सफर में हिमाचल प्रदेश के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित पांच राज्यों को पार करना होगा। यात्री सफर के दौरान बर्फ से ढके बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला और और लाचुंग दर्रा को करीब से निहार सकेंगे। ठंडी फिजाओं के बीच बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं।

एनओसी मिलते ही सड़क मार्ग का निरीक्षण

जानकारी के दौरान एक हफ्ते के भीतर लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। जिसके मुताबिक, कहा कि बीआरओ से एनओसी मिलते ही पहले सड़क मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- पांच वर्ष बाद शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा, पहले से ज्‍यादा होगी खर्चीली, चीन ने बढ़ाया शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *