UP : यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही इस बैठक में फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में बीजों के प्रसंस्करण के लिए चौधरी चरण सिंह के नाम पर सीड पार्क बनेगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है इसके तहत 270 लाख हेक्टेयर पर खेती की जाएगी।
सीड पार्क में बनेगा हाईब्रिड सीड
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के लिए 70 लाख कुंतल बीज की जरूरत है। अभी यूपी में 40 लाख कुंतल बीज का ही उत्पादन हो रहा है। इस दौरान पहला अटारी पार्क होगा। इसमें लगभग 270 करोड़ का खर्च आएगा। सीड पार्क में हाईब्रिड सीड बनेगा। इससे डेढ़ गुना उत्पादन बढ़ेगा।
सीड उत्पादक कंपनियों को लीज पर दी जमीन
सीड उत्पादक कंपनियों को लीज पर जमीन दी जाएगी। 6500 करोड़ बीज पर खर्च होंगे। जिसके दौरान इससे 15000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जानकारी के दौरान अभी 3500 करोड़ का ही उत्पादन हो रहा है। तरह-तरह बिजनेसमैन के लिए बड़ी कंपनियों के आने का रास्ता खुलेगा।
नगर विकास विभाग के प्रस्तावों को दी स्वीकृति
इस बैठक के दौरान नगर में विकास विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। यह योजना करीब 2016 से भारत सरकार के सहयोग से चल रही है। अमृत एक योजना में 328 कार्य दिए गए थे। 307 हो गए हैं 60 निकायों में।
सौ करोड़ के बजट की व्यवस्था
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा में प्रधान का मानदेय आदि पर खर्च को लेकर ग्राम सभा को मिलने वाला फंड कम पड़ जाता है। इसलिए ग्राम सभाएं अपनी आय बढ़ाएं। जो ग्रामसभा जितना आय करेगी उसका पांच गुना बजट दिया जाएगा। यह लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। इसके लिए सौ करोड़ की व्यवस्था बजट में है।
सातवें वेतन का मिलेगा लाभ
बताया जाता है कि नागरिक उड्डयन निदेशालय में संविदा कर्मचारियों के वेतन का पुनर्निधारण किया गया। कुछ लोंगों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा था। 18 पायलट हैं और अन्य 150 से ज्यादा पद हैं। पायलट ज्यादा पैसे की वजह से छोड़ कर जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :- अब महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ नही किया जाएगा बर्दास्त,’लेडी कमांडो’ सीख रहीं मार्शल आर्ट