Ghazipur: गाजीपुर के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध पिस्टल से फायरिंग कर लोगों में भय फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। देवचंदपुर निवासी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक दिन पहले फायरिंग कर भय फैलाने की कोशिश किया था।
प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि क्षेत्र मे दबदबा व लोगों में दहशत बनाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। वह रामपुर मांझा का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी के पास से पिस्टल 32 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस 32 बोर मय मैगजीन बरामद किया गया है। अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बड़ा हादसा, स्लीपर बस में लगी आग, पांच यात्रियों की मौत, कई घायल