भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर से सटे इलाकों में रात के समय नहीं चलेंगी ट्रेनें

Indian trains: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारतीय रेलवे ने बॉर्डर से जुड़े इलाकों में रात के समय में ट्रेन का संचालन करने पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान से सटे हुए जम्मू और पंजाब के बॉर्डर क्षेत्र में रात को ट्रेन नहीं चलेंगी। वहीं, राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

जैसलमेर में ट्रेनों का आवागमन बंद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसी जगहों से रात को गुजरने वाली सभी ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा। इन जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के वक्त ही चलाया जाएगा। वहीं, छोटी दूरी तय करने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। जैसलमेर में हाई रेड अलर्ट जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन की सलाह पर जैसलमेर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

रेड अलर्ट के कारण दिन में चलेंगी ट्रेन

जानकारी के अनुसार जो ट्रेन बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रही थी, जैसे अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर उन्हें सुबह वहां पहुंचाया जाएगा। इस फैसले के कारण 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन दिन में चलने का फैसला किया है। दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी, वैसे ही चलेंगी। शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। पंजाब, जम्मू और राजस्थान के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी है।

इसे भी पढ़ें: आपात स्थिति में भी घबराने की जरूरत नहीं,अनाज को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को किया आश्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *