पंजाब में कॉलेजों को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, कहा- हॉस्‍टल छोड़ने पर छात्रों को न करें मजबूर    

Punjab Explosions : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान कई जिलों में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं, फाजिल्का में व्यापारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे दुकानें बंद रखें।

पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमले करना भी शुरू कर दिया है। रात के करीब साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखा। जिसका भारत ने बखूबी जवाब दिया।

शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये निर्देश

वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि सुरक्षा, परिवहन या व्यक्तिगत कारणों से असमर्थ या अनिच्छुक होने पर किसी भी छात्र को परिसर छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

जानकारी के दौरान संस्थानों को अंतिम छात्र के रहने तक भोजन, आश्रय और देखभाल प्रदान करनी चाहिए और परीक्षाएं रोकने के लिए मजबूर करने का कारण नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही घर लौटने वालों के लिए कोई शैक्षणिक दंड नहीं होना चाहिए।

पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी
  1. जितना संभव हो घर से बाहर कम निकलें। केवल तभी बाहर जाएं जब अत्यंत आवश्यक हो।
  2. भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।
  3. ऊंची इमारतों/टॉवरों में जाने से बचें।
  4. कपूरथला शहर और फगवाड़ा शहर के बाजार बंद करने के आदेश जारी।
  5. कपूरथला में में आज मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें बंद रहेंगी।
  6. शांत रहें, घबराएं नहीं।
  7. निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर विश्वास न करें।
  8. मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
पंजाब के इस इलाके में हुआ धमाका

पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में भी सुबह करीब पांच बजे जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि गांव के खाली खेत में 40 फीट लंबा 15 फीट गहरा गड्डा बन गया। गांव के लोक इस धमाके की आवाज से घबरा गए और तीन से चार किलोमीटर एरिया में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। गांव छिछरा में रात को चार धमाकों की आवाज सुनी गई। डर के कारण हड़कंप मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें :- ताज पर हाई अलर्ट, कमिश्नरेट अधिकारी बैठक में मॉक ड्रिल-पैदल गश्‍त बढ़ाने का दिया गया निर्देश, सैन्य इलाकों में भी बढ़ाई गई सतर्कता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *