Agra News : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर शहर के इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई है। सैन्य इलाकों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। हर जगह पुलिस को तैनात किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कमिश्नरेट में अधिकारियों के साथ बैठक किए गए मॉक ड्रिल और पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
चेकिंग व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही
जानकारी के दौरान आगरा में एयरपोर्ट एरिया से लेकर ताजमहल तक खास रूप से सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। शहर में हर तरफ ड्रोन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है कड़ी व्यवस्था के दौरान ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है कि दुर्घटना व हो सके और आतंकियों को उनके रची हुई साजिश में नाकाम कर सके। होटलों की चेकिंग व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है। होटलों में ठहरने वाले विदेशियों की जानकारी भी प्रबंधन को प्रशासन को तुरंत देनी होगी।
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ताज सुरक्षा के बारे में भी निर्देशित किया गया है। मॉक ड्रिल के साथ पैदल मार्च भी करेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी निरस्त है। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बैठक में एडीसीपी आदित्य, डीसीपी अतुल शर्मा, डीसीपी सैयद अली अब्बास, एसीपी विनायक भोसले भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें :- Territorial Army Officer: क्या है टिटोरियल आर्मी, जिसमें आम नागरिक भी दें सकते हैं सेवा, इस दिन शुरू होगा आवेदन