भारत-पाकिस्‍तान की हर स्थिति पर अमेरिका की नजर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में भारतीय सेना भी पाकिस्तान रेंजर्स के गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया द्वारा भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने इस स्थिति को बहुत ही भयानक करार दिया है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की भारत और पाकिस्‍तान दोनों के साथ अच्‍छी बनती है. ऐसे में मैं दोनों को अच्छी तरह से जानता हूं. उन्‍होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्‍तान मसले को आपस में सुलझाएं. मैं चाहता हूं कि ये सब रुक जाए. और मुझे उम्मीद भी है कि ये अब रुक जाएगा क्योंकि अब तो दोनों देशों ने एक दूसरे को जवाब दे दिया है.

दोनों देशों के लिए मेरे पास कोई संदेश नहीं

इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए यदि मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं तो जरूर करूंगा. वहीं, पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि मेरा मानना है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है. वहीं, जब‍ उनसे यह पूछा गया कि क्‍या दोनों देशों के लिए उनके पास कोई संदेश है इसपर उन्‍होने कहा कि नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए.

हर स्थिति पर अमेरिका की नजर

इसके अलावा, अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद की स्थिति पर अमेरिका बेहद बारीकी से नजर रख रहा है. अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र कमांडिंग जनरल, रोनाल्ड क्लार्क ने बुधवार को कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल, हम स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं. हम अपने मुख्यालय और अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) से सपंर्क साधे हुए हैं क्योंकि इन हमलों के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट हो रही है.

इसे भी पढें:-एक ही दिन में तीन धमाके से दहला पाकिस्‍तान, लाहौर एयरपोर्ट के पास के कई इलाके सील   


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *