पटना में बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Patna News: राजधानी पटना में मंगलवार  की सुबह  BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाईं. सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर ये सभी अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव करने के लिए जा रहे थे. ये सभी टीआरई-3 के अभ्यर्थी हैं. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि ये लोग सीएम हाउस का घेराव करने के लिए पहुंचे हैं तो उन्हें रोका गया. उनको हटने के लिए बोला गया. जब शिक्षक अभ्यर्थी नहीं माने और आगे बढ़ते रहे इसी दौरान पुलिस द्वारा हल्का लाठीचार्ज भी किया गया.

शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने मौके से हटा दिया

यह पूरी घटना सीएम आवास के इलाके की है. यह वीवीआईपी क्षेत्र है. लाठीचार्ज के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने मौके से हटा दिया. हालांकि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन ठीक-ठाक थी. शिक्षक अभ्यर्थी हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे. इस पर लिखा था, “बीपीएससी टीआरई-3 सप्लीमेंट्री नहीं तो वोट नहीं”, “युवाओं का हक मारने वालों को वोट नहीं”, “सप्लीमेंट्री या फांसी दो”, इसी तरह कई और बातें पोस्टर पर लिखी गईं थीं.

टीआरई-3 में एक-दो नंबर से चूक

एक शिक्षक अभ्यर्थी के पिता भी प्रदर्शन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीआरई-3 में एक-दो नंबर से चूक गए हैं सप्लीमेंट्री रिजल्ट देकर उनको सफल घोषित करें. एक शिक्षक अभ्यर्थी सुभाष सिंह ने कहा कि हमलोग करीब 4 महीने से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी अधिकारी, कोई भी जनप्रतिनिधि, कोई भी मंत्री, कोई भी सचिव नहीं बचा है जिसके पास हम लोग नहीं पहुंचे हैं. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में बीपीएससी को पत्र भेज दिया है.

87,774 पदों पर निकली थी भर्ती

बता दें कि बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली हो रही है. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 87,774 पदों पर भर्ती निकली थी. 51 हजार पद पर ही पोस्टिंग हो रही है. शिक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहले सप्लीमेंट्री रिजल्ट का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.

इसे भी पढ़ें: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! इन पदों पर भर्ती के लिए मिली आयु में 2 साल की छूट, आयोग ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *