कानपुर। कानपुर के अंदर का यातायात सुगम बनाने के लिए रिंग रोड और जीटी रोड (एनएच-34) को गंगा बैराज मार्ग से जोड़े जाने की तैयारी है। इससे हाईवे से आने वाले भारी वाहन बैराज के रास्ते लखनऊ की ओर आसानी से निकल जाएंगे। एनएच-34 को मंधना से दाएं बंधे पर और रिंग रोड को बैराज के पास जोड़ा जाएगा। मंधना और बैराज के बीच लगभग 1.5 किलोमीटर एलिवेटेड मार्ग भी बनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को महानगर समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने दिल्ली में अपर सचिव राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन अमित घोष को प्रस्ताव दिया है। अपर सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर के परियोजना निदेशक से स्थलीय निरीक्षण कर कमिश्नर के माध्यम से रिपोर्ट देने को कहा है। कन्नौज से कनेक्टिविटी के प्रस्ताव का भी निरीक्षण करने को कहा है। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि बैराज पुल से गुजर रही रिंग रोड की लंबाई 6.2 किलोमीटर है, जिसमें बैराज पुल से बंधा मार्ग तिराहे तक 3.2 किलोमीटर तक दो लेन सड़क बनी है। इसे फोरलेन करने का प्रस्ताव बनाया है। इसके आगे 900 मीटर की ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत रोड बनी हुई। है। उसके आगे 2.1 किलोमीटर का नया निर्माण कराना होगा, जिसमें जमीन का अधिग्रहण भी करना होगा। उधर 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना का एलाइनमेंट स्वीकृत हो चुका है। टोपोग्राफी सर्वे का काम चल रहा है। वहीं एनएच-34 को अलीगढ़ से आईआईटी कानपुर तक फोरलेन करने का काम भी शुरू हो गया है।