वाराणसी। वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मच गया है। चेतगंज थाना की प्रभारी निरीक्षक (इंसपेक्टर) संध्या सिंह को जमीन पर कब्जा कराने के मामले में निलंबत कर दिया गया है। उनका साथ देने वाले चेतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर (एसएसआई) और लहुराबीर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं पीएम मोदी से सम्मानित मंगल केवट से बदसुलूकी करने वाले चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिशाचमोचन निवासी मुकेश साहू ने 112 नंबर पर शिकायत की थी कि पिशाचमोचन में उसने 70 लाख रुपये में जमीन का सट्टा कराया था। इस जमीन पर इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह ने मुकेश के विरोधी पक्ष हिस्ट्रीशीटर से पैसा लेकर उसको जमीन पर कब्जा करा दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने उन्हें भगा दिया। लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने भी इंस्पेक्टर का सहयोग किया। चेतगंज थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह से भी जब शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि मुकेश को कई घंटे थाने में बैठा रखा। मुकेश का कहना है कि उसका दरवाजा ही कब्जा कराई गई जमीन पर ही लगा दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को हुई तो एसीपी चेतगंज से जांच कराई। जांच में पुलिसकर्मियों दोषी पाए गए। जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की।