अयोध्या में दशहरे पर सीएम योगी दे सकते हैं करोड़ों की सौगात, तैयारी में जुटा विकास प्राधिकरण

अयोध्‍या। रामनगरी को आध्यात्मिक मेगा सिटी व विश्वस्तरीय पर्यटन सिटी बनाने की प्रस्तावित योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशहरे के दिन लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं। इसकी तैयारी में अयोध्या विकास प्राधिकरण लगा है। साथ ही 15 अक्तूूबर को मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम का प्रस्ताव बन रहा है। साथ ही 15 अक्तूूबर को मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम का प्रस्ताव बन रहा है। इसमें विजन डॉक्यूमेंट की प्रस्तावित योजनाओं के साथ समस्त विभागों की पूर्ण व प्रस्तावित योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो सकता है। हालांकि अभी इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली जानी है। अयोध्या में विकास की लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाएं प्रस्तावित हैं। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की 24 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं। विजन डॉक्यूमेंट के तहत 11 प्रमुख योजनाओं के फाइनल डीपीआर तैयार हो रहे हैं। इनको अगस्त माह तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसमें सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बजट में व्यवस्था की जा चुकी है। इसके अलावा धर्मार्थ कार्य के तहत भी अयोध्या के विकास के लिए बजट मिला है। इन सबके अलावा अयोध्या के विभिन्न विभागों की पूर्ण व प्रस्तावित योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है। इसमें नगर विकास विभाग व जिला पंचायत समेत, अयोध्या विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास अभिकरण, जल निगम समेत की कई प्रमुख विभागों की योजनाएं पूर्ण हो रही हैं। इसके अलावा बहुत सी प्रस्तावित योजनाओं पर कार्य शुरू हो रहा है। विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 192 मकान व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 48 मकान लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण की ओर से शहर की दो प्रमुख कॉलोनी कौशलपुरी व साकेतपुरी में सात करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। यह अगले माह तक पूर्ण होने की उम्मीद है। नामागि गंगे परियोजना के तहत शहर के आठ तालाबों का सुंदरीकरण व आर्ट वर्क का कार्य भी जल्द शुरू होना है। इन सब कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कराने की तैयारी में अयोध्या विकास प्राधिकरण जुटा है। विकास प्राधिकरण 15 अक्तूबर को मुख्यमंत्री से योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी इसकी अनुमति मुख्यमंत्री की ओर से नहीं मिली है। मुख्यमंत्री की ओर से अनुमति मिलते ही कार्यक्रम फाइनल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *