कानपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को स्मार्ट बनाने और उच्च शिक्षा की ओर से प्रेरित करने के उद्देश्य से एकेटीयू और छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध 40 कॉलेजों ने 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है। 28 जुलाई को विवि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन आंगनबाड़ी केंद्रों को किताबें, कुर्सी-मेज, बर्तन और एजुकेशनल खिलौने देंगे। साथ ही चार या उससे अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने वाले संस्थानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि विवि के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा। दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों को एजुकेशनल खिलौने (एबीसीडी, नंबर, पजल, ब्लॉक्स, ट्वॉय एनिमल, एजुकेशनल मैप, प्लेबुक, पिक्टोरियल स्टोरी बुक, व्हाइट बोर्ड, झूले, किड्स टेबल चेयर), वजन मशीन, हाइट गेज, फर्स्ट एंड बॉक्स, हैंडवॉश, ट्राई साइकिल और खाने के बर्तन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएसआईटी ने 11, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने छह, एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने चार, कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने पांच, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने चार, एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने चार और कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने भी चार आंगनबाड़ी केेंद्रों को गोद लिया है।