35 सौ से बढ़ाकर 10 हजार किया जाए प्रधानों का मानदेय: मदन यादव

गाजीपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक विकास भवन सभागार में मंगलवार को हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय और कायाकल्प के निर्माण को लेकर विभाग तेजी लाने में लगा हुआ है। लेकिन बालू, गिट्टी, सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। इसको लेकर प्रधान संगठन ने निर्णय लिया है कि जब तक अधिक दर को कम नहीं किया जाएगा, तब तक निर्माण कार्य संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानों का मानदेय 35 सौ से बढ़ाकर 10 हजार किया जाए। शासन द्वारा भेजी जा रही राशि से सामुदायिक शौचालय एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान को सरकार पंद्रहवें वित्त से न कराकर उसकी अलग से कोई धनराशि आवंटित किया जाए। इससे गांव के अन्य विकास कार्य अवरुद्ध हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि जांच के नाम पर ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए। इसकी परख कर ली जाए कि शिकायकतर्ता कोई सरकारी सम्पत्ति तो कब्जा नहीं किया है। शिकायकर्ता से इसका शपथ पत्र भी लिया जाए। जिला महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायतों की जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कराए। नहीं तो पंचायत भवन समादायिक शौचालय का निर्माण अधूरा रह जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधान के साथ आएदिन पुलिस द्वारा जो उत्पीड़न किया जाता है, उसे बंद किया जाए। ऐसा नहीं होगा तो प्रधान लामबंद होकर सड़क पर उतरेगा। ग्राम प्रधान का एक सम्मानित व्यक्ति होता है, इसलिए पुलिस उसका सम्मान करें। कहा कि जिले के सभी ब्लाको को बीडीओ द्वारा कलस्टर बनाकर सचिवों का तबादला किया जा रहा है। इसको लेकर संगठन ने चेतावनी दिया है कि जो प्रधान जिस सचिव से काम कराना चाहता है, उसी सचिव की तैनाती होनी चाहिए। बीडीओ शाहबान की मनमानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला संरक्षक भयंकर यादव ने कहा कि प्रधान कब तक मंत्री और विधायकों पीछे चलेंगे। इनको सबक सिखाने के लिए अब ग्राम प्रधानों की बारी आ चुकी है। 73वां संविधान लागू कराने के बात किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा। ग्राम प्रधान की हर लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं जिला संयोजक संजय राय मंटू, मो. खालिद अंसारी, आकाश राजभर, पवन यादव, ग्यासुद्दीन खान, श्याम बिहारी, रामसमुझ, वेदप्रकाश, बृजलाल, राधेश्याम यादव, रामानंद, राकेश यादव, बिक्कन कुशवाहा, सोनू यादव ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *